"श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों की उन्नत खेती" विषय पर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में 07 से 09 जनवरी 2025 को "श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों की उन्नत खेती" विषय पर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को जिला योजनान्तर्गत, मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय, कृषि विभाग, बागेश्वर (उत्तराखंड) द्वारा प्रायोजित किया गया। जिसका उद्देश्य किसानों को श्री अन्न फसलों की उन्नत तकनीकों से अवगत करवाना था।  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद से 09 महिला कृषकों सहित कुल 33 प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को श्री अन्न/मिलेट्स से सम्बंधित नवीनतम तकनीकों जैसे- उच्च उपजशील प्रजातियों, उन्नत सस्य विधियाँ, मूल्यवर्धन, फसल सुरक्षा तथा कटाई उपरांत प्रसंस्करण के बारें में व्याख्यानों एवं भ्रमणों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्रों के साथ साथ संस्थान द्वारा विकसित मंडुवा (रागी) एवं चौलाई (रामदाना) की उन्नत प्रजातियों के बीजों का भी वितरण किया गया। समापन अवसर पर प्रशिक्षण समन्वयकों द्वारा किसानों को संस्थान द्वारा विकसित मिलेट थ्रेशर व श्री अन्न फसलों की उच्च उपजशील, जल्दी पकने वाली तथा रोग प्रतिरोधक प्रजातियों को अपनाने पर जोर दिया जिससे की बाजार की बढ़ती हुई माँग को पूरा किया जा सके। इस अवसर पर किसानों द्वारा भी अपने अनुभव साझा कियें। कार्यक्रम का संचालन डा. महेन्द्र सिंह भिण्डा एवं अमित ठाकुर  द्वारा किया गया।